your text here (tab1)
your text here (tab2)
your text here (tab3)
your text here (tab4)
your text here (tab5)

Thursday, December 17, 2009

हिन्दी ब्लॉग टिप्स

हिन्दी ब्लॉग टिप्स


क्या आप अपनी सारी टिप्पणियां पढ़ना चाहेंगे?

Posted: 17 Dec 2009 06:08 AM PST

आज ब्लॉग सर्फ़िंग के दौरान अचानक श्रीश पाठक 'प्रखर' जी की इस पोस्ट पर नज़र पड़ी- मेरी सारी टिप्पणियां इकठ्ठी हो सकती हैं क्या...? पोस्ट पढ़कर पता चला कि विभिन्न चिट्ठों पर की गई टिप्पणियां किसी धरोहर से कम नहीं। उन्हें फ़िर से पढ़ना मतलब पुरानी यादों में गोता लगाना। इसी कोशिश में मैंने एक जुगाड़ का इंतजाम किया और अलग-अलग चिट्ठों पर की गई अपनी अधिकांश टिप्पणियां आसानी से पढ़ीं।

यह जुगाड़ है गूगल सर्च इंजन। अब आप कहेंगे कि गूगल सर्च इंजन पर खोजने लगे तो 56 सौ 60 नतीजे आएंगे और उन्हें पढ़ना मतलब दिमाग का दही करना। जनाब, सर्च इंजन पर खोज करना एक विशिष्ट कला है। इसके कुछ फॉर्मूले हैं। फास्ट और एकुरेट सर्च के लिए इस्तेमाल होने सभी फॉर्मूलों से तो मैं आपको अगली पोस्ट में रूबरू कराऊंगा (अगर आपकी दिलचस्पी हो तो)। यहां मैं बता रहा हूं आपको अपनी सभी टिप्पणियां झट से पाने का तरीका।

1. गूगल सर्च इंजन का होमपेज खोलिए।

2. इसमें अपना वह नाम लिखिए, जो आपके प्रोफाइल में लिखा है। अगर आप अपना नाम देवनागरी में लिखते हैं तो देवनागरी में लिखें और रोमन में लिखते हैं तो रोमन में लिखें। अच्छा होगा अगर आप अपने नाम को ब्लॉग से कॉपी कर यहां सीधे पेस्ट करें।

3. इसके बाद इस नाम के आगे अंग्रेजी में said लिख दें। नाम और said के बीच में एक स्पेस होना चाहिए। मिसाल के तौर पर समीरलाल जी की टिप्पणियां पढ़नी हों तो लिखें Udan Tashtari said

4. अब इसे एक quote (उद्धरण चिन्ह) में बंद कर दें। अब यह आपको ऐसा दिखेगा- "Udan Tashtari said"


5. अब सर्च का बटन दबाइए। खुलने वाले नतीजे आपकी ज़्यादातर टिप्पणियां ले आए हैं। इनकी पहली पंक्ति तो आप इसी पृष्ठ पर पढ़ सकते हैं। अगर किसी कमेंट को पूरा पढ़ना हो तो संबंधित नतीजे पर जाएं और उसे विस्तार से पढ़ लें।



डेमो के तौर पर यहां क्लिक कर आप मेरी टिप्पणियां पढ़ सकते हैं।

6. अगर आप अपनी और भी टिप्पणियां पढ़ना चाहते हैं तो अपने प्रोफाइल नेम के साथ अपनी सर्च टर्म को इस तरह बदलें-

"Udan Tashtari said"

"Udan Tashtari says"

"Udan Tashtari ने कहा"


उम्मीद है आपको टिप्पणियां पढ़ने का यह तरीका पसंद आया होगा।

वैसे टिप्पणियों को पाने का एक तरीका बैकटाइप की मदद लेना भी हो सकता है। लेकिन इसके लिए यह आवश्यक है कि जिस ब्लॉग पर आप टिप्पणी कर रहे हैं, वह यहां रजिस्टर हो। हिन्दी ब्लॉग जगत के विस्तार को देखते हुए यह संभव नहीं लगता।

नोट- ब्लॉगमदद पर पहली बार गया। मुझे प्रयास पसंद आया, लेकिन एक छोटी सी आपत्ति दर्ज कराना चाहता हूं। इस ब्लॉग की एक पोस्ट हिंदी ब्लॉग टिप्स के खजाने से मदद के लिंक - काम की कड़ियाँ दी गई हैं। हिन्दी ब्लॉग टिप्स को इस लायक समझने के लिए धन्यवाद। प्रवीण त्रिवेदी जी का ध्यान दिलाना चाहूंगा कि वे इस पोस्ट के बीच में किसी दूसरे ब्लॉग की फ़ीड़ (काम की टिप्स, उपयोगी जानकारी, ब्लॉग सजाइए ) को यहां से निकालकर उचित स्थान पर लगाएं। वरना पाठक भ्रमित होते हैं कि वे पोस्ट भी हिन्दी ब्लॉग टिप्स पर उपलब्ध हैं।

हैपी ब्लॉगिंग





क्या आपको यह लेख पसंद आया? अगर हां, तो ...इस ब्लॉग के प्रशंसक बनिए !!

हिन्दी ब्लॉग टिप्स की हर नई जानकारी अपने मेल-बॉक्स में मुफ्त मंगाइए!!!!!!!!!!
पिछली पोस्ट के हमसफरः हिमांशु जी, ज़ाकिर अली 'रजनीश' जी, Mohammed Umar Kairanvi जी, ताऊ रामपुरिया जी, alka sarwat जी, संजय भास्कर जी, seema gupta जी, रंजन जी, RAJNISH PARIHAR जी, Etips blog se Mukesh जी, वन्दना अवस्थी दुबे जी, विनीता यशस्वी जी,रंजना [रंजू भाटिया] जी, Dr. Mahesh Sinha जी, सुशील कुमार छौक्कर जी, Ratan Singh Shekhawat जी, rahul जी, vinay जी, Mishra Pankaj जी, चंदन कुमार झा जी, मनोज कुमार जी, डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री मयंक जी, मीत जी और नरेश सिह राठौङ जी

Wednesday, December 16, 2009

हिन्दी ब्लॉग टिप्स

हिन्दी ब्लॉग टिप्स


Update your templates - इस संदेश का क्या मतलब है?

Posted: 15 Dec 2009 10:24 PM PST

कल हिमांशु जी ने ब्लॉगर डैशबोर्ड पर एक संदेश पाया। यह संदेश उन्हें अपने ब्लॉग की कुछ फाइलों को अपडेट करने संबंधी सूचना दे रहा था। हिमांशु जी ने मेल भेज कर यह जानना चाहा कि क्या उन्हें इस संदेश का पालन करना चाहिए। अगर हां, तो किस तरह?

संदेश था-

Update your templates

Your templates include links to files hosted on Google Page Creator, a service that is soon migrating to Google Sites. Do you want Blogger to update those links now?

Update and review Dismiss



यह संदेश किसी भी ब्लॉग के डैशबोर्ड पर आ सकता है। और अगर यह संदेश आपको मिलता है तो आपको इसका पालन करना जरूरी होगा, अन्यथा आपका ब्लॉग पढ़ने में परेशानी हो सकती है। जानते हैं इस संदेश का विस्तृत मतलब-

पिछले साल गूगल की एक सेवा गूगल पेज क्रिएटर को बंद करने की घोषणा हुई थी। उसकी जगह गूगल साइट्स ने ली थी। दोनों पर ही फाइल्स को होस्ट करने की सुविधा थी। अब आप कहेंगे कि इनका ब्लॉगर पर क्या लेना-देना? आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप जब थर्ड-पार्टी टेम्पलेट या अन्य सामग्री अपने ब्लॉग पर लगाते हैं तो उनकी फाइल्स कहीं न कहीं होस्ट होती हैं। अब अगर ऐसे में आपके ब्लॉग की कुछ फाइल्स गूगल पेज क्रिएटर पर होस्ट हुईं तो वे थोड़े समय बाद दिखना बंद हो जाएंगी। इसलिए ब्लॉगर ने आपको इन्हें आसानी से गूगल साइट्स पर अपडेट करने का विकल्प दिया है।

इन्हें अपडेट करने के लिए आपको यहां क्लिक करना होगा। इसके बाद अपने उसी यूजरनेम-पासवर्ड से लॉग-इन करना होगा, जिसका इस्तेमाल आप अपने ब्लॉगर अकाउंट के संचालन में करते हैं। इसके बाद आप ब्लॉगर हैल्प के इस लिंक की मदद लीजिए औऱ अपनी फाइल्स को चुटकियों में अपडेट कर लीजिए।

अपडेट होने में परेशानी उसी अवस्था में हो सकती है, जब आपकी किसी फाइल का आकार 1 एमबी से ज्यादा हो। वैसे टेम्पलेट में इससे बड़े आकार की फाइल की संभावना न के बराबर मानी जाती है।

अन्य किसी तरह की परेशानी होने पर हिन्दी ब्लॉग टिप्स से संपर्क किया जा सकता है।

हैपी ब्लॉगिंग
पिछली पोस्ट के हमसफरः श्यामल सुमन जी, Dr. Mahesh Sinha जी, मनोज कुमार जी, निर्मला कपिला जी, ताऊ रामपुरिया जी, रंजन जी, Ratan Singh Shekhawat जी, Mohammed Umar Kairanvi जी, पं.डी.के.शर्मा"वत्स" जी, हिमांशु जी, डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री मयंक जी, अल्पना वर्मा जी, Vijay Kumar Sappatti जी, मीत जी, शरद कोकास जी, रूक्मागत शर्मा जी, vinay sharma जी, डॉ टी एस दराल जी, venus kesari जी, गौतम राजरिशी जी, मानव मेहता जी, महावीर बी. सेमलानी जी और काजल कुमार Kajal Kumar जी






क्या आपको यह लेख पसंद आया? अगर हां, तो ...इस ब्लॉग के प्रशंसक बनिए ना !!
हिन्दी ब्लॉग टिप्स की हर नई जानकारी अपने मेल-बॉक्स में मुफ्त मंगाइए!!!!!!!!!!

Wednesday, December 9, 2009

हिन्दी ब्लॉग टिप्स

हिन्दी ब्लॉग टिप्स


विजेट सुधारः टिप्पणियों की कुल संख्या अब ठीक है

Posted: 09 Dec 2009 05:14 AM PST

करीब आठ-दस दिन से ब्लॉगर साथियों की शिकायत मिल रही थी कि ब्लॉग पर टिप्पणियों की कुल संख्या दिखाने वाला विजेट इनकी संख्या कम दिखा रहा है। व्यस्तता के चलते मैं इसे समय नहीं दे पाया। कल रतन सिंह जी शेखावत ने टिप्पणी कर एक बार फिर इस ओर ध्यान दिलाया और उसके बाद ताऊ रामपुरिया जी ने भी इसे जल्द से जल्द सुधारने का नोटिस भेजा, जिससे वे ताऊजी डॉट कॉम पर कुल टिप्पणियों की संख्या का पता लगा सकें।

कुछ फेरबदल करने के बाद यह विजेट अब मुझे सही काम करता नजर आ रहा है। जो साथी इस विजेट को पहले ही लगा चुके हैं उन्हें कुछ भी फेरबदल करने की ज़रूरत नहीं है। यह उनके ब्लॉग पर अब ठीक तरह से काम करेगा। साथ ही जो साथी इसे हटा चुके हैं, या अपने ब्लॉग पर इसे लगाना चाहते हैं वे इस पोस्ट के जरिए इसे लगा सकते हैं।

कितनी पोस्ट, कितनी टिप्पणियां

हैपी ब्लॉगिंग

पिछली पोस्ट के हमसफरः Murari Pareek जी, SALEEM
KHAN
जी, सुशील कुमार छौक्कर जी, Mohammed Umar Kairanvi जी, परमजीत बाली जी, Dr. Mahesh Sinha जी, RAJNISH PARIHAR जी, हिमांशु जी, प्रवीण त्रिवेदी जी, डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री मयंक जी, महफूज़ अली जी, ktheLeo जी, चंदन कुमार झा जी, Ratan Singh
Shekhawat
जी, Vivek Rastogi जी, रूक्मागत शर्मा जी, सुलभ सतरंगी जी, Hiral जी, Richa जी, राजेश बुढाथोकी 'नताम्स' जी और मीत जी


क्या आपको यह लेख पसंद आया? अगर हां, तो ...इस ब्लॉग के प्रशंसक बनिए ना !!

हिन्दी ब्लॉग टिप्स की हर नई जानकारी अपने मेल-बॉक्स में मुफ्त मंगाइए!!!!!!!!!!

Blogger Tricks

Blogger Tricks


Google Pagerank Updated! April 2009

Posted: 02 Apr 2009 12:26 AM PDT

Google Pagerank Updated today...
BloggerTricks.com is PR6 as before sengihnampakgigi

So.. what's your Blog Pagerank..?


Tuesday, December 8, 2009

हिन्दी ब्लॉग टिप्स

हिन्दी ब्लॉग टिप्स


ताज़ा प्रविष्ठियों को फ्लेश हेडलाइंस की दिखाने वाला विजेट

Posted: 08 Dec 2009 02:06 AM PST

हिन्दी ब्लॉग टिप्स इस बार आपके लिए एक खास फ्लेश हेडलाइंस विजेट लेकर आया है, जिसे आप ब्लॉग की साइडबार में लगाकर पाठकों को अपनी ताज़ा प्रविष्ठियों की सूचना दे सकते हैं। ये एनिमेशन की तरह चलती दिखाई देती हैं, इसलिए आकर्षक भी लगती हैं और पाठकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब रहती है। देखिए इसका एक नमूना-


टिप्स:



क्या आप इसे ब्लॉग की साइडबार में लगाना चाहते हैं।

तरीका बहुत आसान है। इसके लिए आप नीचे दिए गए कोड को लेआउट>>एड ए विजेट >>एचटीएमएल\जावास्क्रिप्ट विंडो में पेस्ट कर दीजिए। याद रखें कि इसमें लाल रंग से दिखाई गई जगह पर आपके ब्लॉग का पता बदलना नहीं भूले।

<p><span class="tickls">LATEST: </span><a id="tickerAnchor" style="text-decoration:none"></a></p><script style="text/javascript" src="http://ashishkk.110mb.com/headlines.js"> </script><script style="text/javascript"> var theLeadString = "LATEST: "; var thePostCount =5; var sBgColor; var nWidth; var nScrollDelay = 175; var sOpenLinkLocation="S"; </script> <script style="text/javascript" src="http://tips-hindi.blogspot.com/feeds/posts/default?alt=json-in-script&callback=PostTicker"> </script><br/>
<span style="font-size: 50%"><a href="http://tips-hindi.blogspot.com/2009/12/blog-post_08.html">विजेट आपके ब्लॉग पर </a></span>


इस कोड में दिखाई जाने वाली हेडलाइंस की संख्या 5 रखी गई है। अगर आप इसे बढ़ाना या घटाना चाहें तो हरे रंग से दिखाए स्थान पर संख्या को बदल लें।

उम्मीद है यह विजेट आपको पसंद आया होगा।

हैपी ब्लॉगिंग






क्या आपको यह लेख पसंद आया? अगर हां, तो ...इस ब्लॉग के प्रशंसक बनिए ना !!
हिन्दी ब्लॉग टिप्स की हर नई जानकारी अपने मेल-बॉक्स में मुफ्त मंगाइए!!!!!!!!!!

Tuesday, December 1, 2009

हिन्दी ब्लॉग टिप्स

हिन्दी ब्लॉग टिप्स


विजेट्स की परेशानियां : काम जारी है...

Posted: 30 Nov 2009 11:29 PM PST

बहुत दिन से ब्लॉग जगत से दूर रहा। इस दौरान सैकड़ों साथियों की मेल और टिप्पणियां मिलीं। समय पर उत्तर नहीं दे पाने का मुझे खेद है। सबसे पहले मैं उन साथियों का आभार जताना चाहता हूं, जिन्होंने कुछ विजेट्स की परेशानियों की ओर मेरा ध्यान दिलाया। ये विजेट्स हैं-

1. हिन्दी में लिखिए विजेट काम नहीं कर रहा।

2. कुल टिप्पणियां दिखाने वाला विजेट सही संख्या नहीं दिखा रहा।

3. शीर्ष टिप्पणीकार विजेट में भी संख्या सही नहीं दिख रहीं।

इन तीनों की परेशानियों की वजह गूगल/ब्लॉगर द्वारा हाल ही कुछ सैटिंग्स में बदलाव है। जहां गूगल ने ट्रांसलिटरेटर में फेरबदल किए हैं, वहीं ब्लॉगर ने अपनी फ़ीड में कुछ परिवर्तन किए हैं, जिस वजह से संख्या सही नहीं दिख पा रही हैं। इन परेशानियों को दूर करने का प्रयास जल्द से जल्द किया जाएगा।

पिछली पोस्ट में मैंने आपको न्यूज़ फ्लेश ब्लॉग हेडलाइंस विजेट देने का वादा किया था। यह विजेट भी अगली पोस्ट में जारी किया जाएगा।

हैपी ब्लॉगिंग




क्या आपको यह लेख पसंद आया? अगर हां, तो ...इस ब्लॉग के प्रशंसक बनिए ना !!

हिन्दी ब्लॉग टिप्स की हर नई जानकारी अपने मेल-बॉक्स में मुफ्त मंगाइए!!!!!!!!!!

Sunday, November 15, 2009

Blogger Tricks

Blogger Tricks


Must Know Health Tips for Bloggers

Posted: 14 Nov 2009 11:32 PM PST

In Today's world, large number of working professionals belong to IT profession and bloggers too come in this category regardless of their part time or full time blogging.

There are numerous health problems faced by those people and the main reasons for their unhealthy conditions are:

» Carelessness on their own health
» No time to take care of themselves
» Long hours work
» Mental strain or stress

I would like to help you with some very simple and useful tips. And I hope that it will help you all in living better and longer with good health.

1. Back pain, neck pain and hand pain :

These problems can be solved by stretching your neck before starting your work and do some simple exercises for your hand, wrist and fingers. Posture is important and you must maintain straight posture. Take breaks in between your work if you are working for long hours.

2. Eye problems:

Eye problems are very common. For this you have to avoid sitting long hours before computer or laptop screens. Drink more water to avoid puffiness. Do some eye exercises (refer some exercises related to eyes). You can use anti-glare glasses to avoid strain on eyes.

3. Obesity and weight gain:

These problems are due to sedentary life style. The only solution for this is to exercise and exercise. Do daily morning exercises for at least 30 minutes or if you have no time you can do it in your working place or office before starting your work. AVOID JUNK FOODS.

4. Stress and depression:

To solve these problems you must have positive attitude. Have enough sleep and relax your mind by practicing meditation and yoga.

5. Bad addictions ( alcohol and smoking):

This is a very important which must be seriously looked into. People living in this tech world are very easily get carried away by the addictions which are very bad for the health and wealth as well. Learn tips that can help you in avoiding those addictions. Consult your doctor and take counseling.

Hope the above mentioned tips will help you to lead a very happy and healthy life.



Note: This post is Guest Blogged by Rajesh Moganti of Medicine2Life.com. If you want to Subscribe to His Free Email Newsletter to get more Health tips , Click Here.


Saturday, November 14, 2009

हिन्दी ब्लॉग टिप्स

हिन्दी ब्लॉग टिप्स


Doodle 4 Google, गूगल पर चढ़ा हिंदुस्तानी रंग

Posted: 14 Nov 2009 04:21 AM PST

आज 14 नवंबर यानी बाल दिवस पर गूगल का होमपेज खोलने में बडा़ मज़ा आया। गूगल के लोगो पर हिंदुस्तानी छाप जो थी। गर्व से सीना तो उस वक्त फूला जब पता चला कि ये सारे डिजाइंस हमारे देश के नन्हे मुन्ने बच्चों ने तैयार किए हैं। गूगल ने इस साल 2 अक्टूबर को गांधीजी को गूगल के लोगो पर जगह दी थी और भारतीय बच्चों के बीच Doodle 4 Google प्रतियोगिता कराने का ऐलान किया था। अब से प्रत्येक ऐताहासिक महत्व की तिथि को गूगल का लोगो भारतीय रंग में रंगा होगा।

गुड़गांव के चौथी कक्षा के पुरु प्रताप सिंह की इस कल्पना को देखिए। कहा जा सकता है कि हमारे देश का भविष्य वाकई उज्ज्वल है।


अन्य बच्चों की कल्पनाओं को इस तस्वीर पर क्लिक कर देखा जा सकता है-



अब आज की ब्लॉग टिप की बात

अपनी प्रयोगशाला में मैं कोई विजेट बनाने की कोशिश कर रहा था। कुछ सफल भी हुआ। टेस्टिंग के लिए आपको दिखा रहा हूं। आप देखिए अगर आपके ब्लॉग की हेडलाइंस न्यूज फ्लेश की तरह कुछ इस तरह से दिखें तो कैसा रहे।
अगर आपको यह पसंद आ रहा है तो कृपया लिखिए। इसे फाइनल टच देने का मोटिवेशन मिलेगा।

टिप्स:






क्या आपको यह लेख पसंद आया? अगर हां, तो ...इस ब्लॉग के प्रशंसक बनिए ना !!

हिन्दी ब्लॉग टिप्स की हर नई जानकारी अपने मेल-बॉक्स में मुफ्त मंगाइए!!!!!!!!!!

Thursday, November 12, 2009

हिन्दी ब्लॉग टिप्स

हिन्दी ब्लॉग टिप्स


कृपया राय दीजिए, मुझे क्या करना चाहिए?

Posted: 12 Nov 2009 03:45 AM PST

बहुत दिन से सोच रहा हूं कि नौकरी बदल ही लूं। आज थोड़ी फुरसत मिलने पर नेट खंगाला तो मुझे मेरे लायक केवल एक ही नौकरी दिखी। साथ ही एक आत्मनिर्भर होने वाले व्यवसाय का भी पता चला। अब मैं इन दोनों में से किसी एक के लिए अपनी किस्मत आजमाने के बारे में विचार कर रहा हूं। मैं फैसला नहीं कर पा रहा हूं कि दोनों में से क्या चुनूं। आपसे गुज़ारिश है कि आप दोनों की डिटेल पढ़ें और उसके बाद मुझे राय दें कि मुझे दोनों में से क्या चुनना चाहिए।

1. सेकिंड बेस्ट जॉब ऑफ द वर्ल्ड-

यह नौकरी फ्रांसीसी वेबसाइट letsbuyit.com दे रही है। इस ऐश भरी नौकरी के दौरान आप वेबसाइट के खर्चे पर दुनिया के सात खूबसूरत शहरों की सैर कर सकते हैं। इस नौकरी की कैंपेन कल यानी बुधवार से लॉन्च की गई है। वेबसाइट के आयोजक एक 'इंटरनेशनल शॉपिंग कंसल्टेंट' की तलाश कर रहे हैं। वेबसाइट ने विजेता को एक महीने तक मुफ्त में दुनिया के सात खूबसूरत शहरों (बर्लिन, हांगकांग, लंदन, मिलान, न्यूयॉर्क, पेरिस और टोक्यो) की सैर कराने का ऐलान किया है। इस दौरान उसे 5000 यूरो का आकर्षक पैकेज भी दिया जाएगा। विजेता के रहने-खाने, घूमने-फिरने और हवाई यात्रा का खर्च वेबसाइट उठाएगी। यही नहीं, उसे पूरे महीने कुल 10 हजार यूरो तक की शॉपिंग करने की भी आजादी मिलेगी। आवेदन की प्रक्रिया भी बेहद आसान है। सबसे पहले आपको एक वीडियो टेप तैयार करना होगा, जिसमें आप इस पद के लिए अपनी खूबियां गिनाएंगे। इसके बाद दमदार बायोडाटा के साथ इस फुटेज को अटैच करके 14 दिसम्बर तक 'लेट्स बाय इट डॉट कॉम' पर भेजना होगा।

बतौर 'इंटरनेशनल शॉपिंग कंसल्टेंट' विजेता महीने भर इंटरनेट उपभोक्ताओं से ब्लॉग के जरिए अपने अनुभव बांटेगा। इसमें वह बर्लिन, हांगकांग, लंदन, मिलान, न्यूयॉर्क, पेरिस और टोक्यो के शॉपिंग कल्चर की तुलना करेगा। साथ ही यह भी बताएगा कि किस शहर में सबसे सस्ती और टिकाऊ चीजें मिलती हैं। दुकानदारों से मोलभाव की संभावना कहां सबसे ज्यादा है, यह जानना भी विजेता के ही जिम्मे होगा।

गौरतलब है कि इससे पहले क्वींसलैंड टूरिज्म ने द ग्रेट बैरियर रीफ पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 'बेस्ट जॉब इन द वर्ल्ड अभियान चलाया था। इसके तहत विभाग को हैमिल्टन द्वीप के केयरटेकर की तलाश थी।

2. हिट मी जॉब -

चीन में एक शख्स ने अनोखा पार्टटाइम व्यवसाय चुना है और मुझे भी यह व्यवसाय मेरे लिहाज से उपयुक्त लग रहा है।

यह चीनी पुरुष खुद को पंचबैग के रूप में उन महिलाओं के लिए उपलब्ध कराने की पेशकश कर रहा है, जो किसी पुरुष को पीटने की ख्वाहिश रखती हैं। उत्तर-पूर्वी चीन के शेनयांग के जियाओ लिन नाम का यह शख्स एक जिम का कोच है। उसने तनावग्रस्त महिलाओं को अपनी भड़ास निकालने के लिए खुद को एक पंचबैग की तरह इस्तेमाल करने के लिए पेश किया है। लिन को आधे घंटे तक पीटने के लिए महिलाओं को करीब सात सौ रुपए खर्च करने पड़ते हैं। इस नए कारोबार के बारे में लिन ने अपने परिवार को नहीं बताया है। लिन का कहना है कि महिलाओं के लिए पंचबैग बनकर वे कुछ पैसे भी कमा लेते हैं। इसके साथ-साथ खुद को बचाने की कला में भी उन्हें निपुणता हासिल हो रही है। इस सेवा का लाभ उठाने के लिए उनके पास ग्राहक भी आने लगे हैं। लिन के अनुसार उनकी पहली ग्राहक 25 साल की लड़की है। उसने आधा घंटे की कीमत अदा की। लेकिन वह जल्द ही थक गई। उसने बाकी समय उनके साथ बातचीत करके निकाला। दूसरी ग्राहक भी ऐसी ही थी। वह भी जल्द ही थक गई। लेकिन लिन को पीटने के बाद दोनों ही बहुत संतुष्ट दिखाई दीं। उनका कहना है कि ऐसा करके वह तनावग्रस्त महिलाओं की मदद कर रहे हैं।

अब आप ही बताइए कि मैं यह नौकरी करूं या यह व्यवसाय?

हैपी ब्लॉगिंग







क्या आपको यह लेख पसंद आया? अगर हां, तो ...इस ब्लॉग के प्रशंसक बनिए ना !!

हिन्दी ब्लॉग टिप्स की हर नई जानकारी अपने मेल-बॉक्स में मुफ्त मंगाइए!!!!!!!!!!

Friday, November 6, 2009

हिन्दी ब्लॉग टिप्स

हिन्दी ब्लॉग टिप्स


गूगल ने दिया जवाब, किया कूटनीति का खुलासा

Posted: 06 Nov 2009 04:46 AM PST

हिन्दी ब्लॉग टिप्स ने करीब दो हफ्ते पहले गूगल की ओर से भारत का भ्रमित नक्शा छापने से जुड़ी पोस्ट गूगल, यूं हिंदुस्तानियों के साथ खिलवाड़ न करो प्रकाशित की थी। गूगल ने इस खबर का संज्ञान लिया है और गूगल के आधिकारिक प्रवक्ता ने अपनी इस रणनीति का खुलासा ई-मेल भेजकर किया है।

गूगल का कहना है कि-



गूगल के जवाब का लब्बोलुआब यह है कि कंपनी ने कूटनीति अपनाते हुए अपनी साइट के तीन वर्जन तैयार किए हैं। पहला अंतरराष्ट्रीय वर्जन, दूसरा भारत के लिए और तीसरा चीन के लिए।

अन्तरराष्ट्रीय वर्जन (http://maps.google.com/) में गूगल विवादित सीमाओं को डॉटेड लाइंस से दिखाता है।

भारतीय वर्जन (http://maps.google.co.in/) में गूगल भारतीय दावे के मुताबिक सीमाओं को दिखाता है।

चीनी वर्जन (http://ditu.google.com/) में गूगल चीनी दावे के मुताबिक सीमाएं दिखाता है।



हमें ऐतराज इस बात पर है कि अगर ऐसा है तो फिर चीन के लिए तैयार वर्जन हिंदुस्तान में खुलता क्यों है? उसका एक्सेस कम से कम हिंदुस्तान में तो बंद किया जाना चाहिए।

और गूगल अगर इसे अपना अधिकार समझता है तो हिंदुस्तानी एजेंसियों को इस पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए और गूगल डीटू का एक्सेस हिंदुस्तान में बैन होना चाहिए।

हैपी ब्लॉगिंग




क्या आपको यह लेख पसंद आया? अगर हां, तो ...इस ब्लॉग के प्रशंसक बनिए ना !!

हिन्दी ब्लॉग टिप्स की हर नई जानकारी अपने मेल-बॉक्स में मुफ्त मंगाइए!!!!!!!!!!

Saturday, October 24, 2009

हिन्दी ब्लॉग टिप्स

हिन्दी ब्लॉग टिप्स


गूगल, यूं हिंदुस्तानियों के साथ खिलवाड़ न करो

Posted: 23 Oct 2009 11:28 PM PDT

प्रिय गूगल,

इसमें कोई संदेह नहीं कि तुम हर इंटरनेट यूजर की ज़रूरत हो और इंटरनेट पर उसके सबसे अच्छे दोस्त हो। यह भी सही है कि तुमने इंटरनेट पर क्रांति का सूत्रपात किया है और इंटरनेट को नए तरीके से परिभाषित किया है। इसी वजह से आज तुम इंटरनेट पर सबसे बड़े खिलाड़ी के रूप में काबिज हो।

लेकिन क्या इस ताकत ने तुम्हें इतना बड़ा बना दिया है कि तुम सम्प्रभु देशों की भौगोलिक सीमाओं को भी अपने हिसाब से बदल सको? दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र को इतना कमज़ोर समझो कि उसकी भौगोलिक सीमाएं दूसरे राष्ट्रों को समर्पित कर दो।

अब तुम ही देखो। यह गूगल डीटू है। गूगल मैप का तुम्हारा चीनी संस्करण। देखो, इसमें अरुणाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के कितने बड़े हिस्से को तुम चीन में दिखा रहे हो। और तो और ताइवान को भी तुमने चीन का हिस्सा दिखाया है। हिंदुस्तान का राष्ट्रीय राजमार्ग- 52 (असम से अरुणाचल प्रदेश जाने वाला) भी तुमने अटपटे तरीके से सीमा पर ले जाकर अधूरा छोड़ दिया है। क्या तुम यह सोच रहे हो कि गूगल डीटू पर किसी हिंदुस्तानी की नजर नहीं पड़ेगी? भले ही यह भाषा हम पढ़ नहीं पा रहे हों, लेकिन तुम्हारे (या तुम्हे मोहरा बनाकर ड्रेगन के) मंसूबे यहां स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं। दोनों देशों की तल्खी का मनौवैज्ञानिक फायदा तुम उस कथित उभरती महाशक्ति को पहुंचाना चाहते हो।



अभी दो महीने पहले ही तुम्हें गूगल मैप पर अरुणाचल प्रदेश के हिस्सों को चीनी भाषा में दर्शाए जाने पर फटकार लग चुकी है। तुमने माफी मांगी और यह कहा कि देशों के बीच सीमा विवाद में तुम नहीं पड़ते। तुमने गूगल मैप में भी पूरे के पूरे जम्मू-कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश को बिंदु रेखा के रूप में दिखाकर उन्हें विवादित करार दिया।



तुम्हारा गूगल एनालिटिक्स भी हिंदुस्तानी नक्शे में जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्से को चीन और पाकिस्तान में दिखा रहा है। पता नहीं तुम ऐसा क्यों कर रहे हो? तुम्हें यू गलत तथ्यों को प्रदर्शित करने का अधिकार कतई नहीं है।



हम हिंदुस्तानी ब्लॉगर तुम्हारे इस कदम (या कहें त्रुटि) की भर्त्सना करते हैं और तुमसे उम्मीद करते हैं कि तुम इस पर जल्द से जल्द कदम उठाओगे और अपने नक्शों को ठीक करोगे।

तुम्हारे इस कदम (या त्रुटि) से हम आहत हुए हैं।

तुम्हारे
हिंदुस्तानी ब्लॉगर


इस विषय पर मेरी (साथी पत्रकार हीरेन जोशी के साथ)विस्तृत रिपोर्ट गूगल ने बदल डाला हमारा नक्शा ! राजस्थान पत्रिका के 24 अक्टूबर, 2009 के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित हुई है। इसे नीचे दिए गए चित्र पर क्लिक कर पढ़ा जा सकता है।



हैपी ब्लॉगिंग





क्या आपको यह लेख पसंद आया? अगर हां, तो ...इस ब्लॉग के प्रशंसक बनिए ना !!

हिन्दी ब्लॉग टिप्स की हर नई जानकारी अपने मेल-बॉक्स में मुफ्त मंगाइए!!!!!!!!!!

Friday, October 23, 2009

Blogger Tricks

Blogger Tricks


Web Host Rating Helps You Choose the Best Web Host Provider

Posted: 03 Aug 2009 08:43 AM PDT

A suitable web hosting service is the crux of your website's existence; the backbone for your online business. With numerous website hosting providers coming up with different range of services, the consumer clearly stands out to be the winner, because he can choose what he wants to, without depending on the mercies on one or two web hosting providers for his online business. However, at the same time, it is very easy for the consumer to be duped or feel shortchanged because he will be falling for gimmicks and shrewd marketing, rather than having a clear knowledge about what a particular web hosting service is all about. This is where a host rating site like Web Hosting Rating comes in the picture.

Web Hosting Rating is a quality host rating site, which is on its way to become the biggest searchable web hosting directory. Now, you can get complete and comprehensive information that has clear and frank information on web hosting providers, their website hosting plans, promotional and discount coupons and unedited views and comments by real customers, who have experienced these web hosting providers.

Many people tend to pick the cheapest host service and find out to their dismay that the web hosting company service is not a reliable one. There are many parameters through which one can judge the effectiveness of a web host. The most important thing that is essential in a website hosting service is the service level of the company. It should run their network operations out of data centers, equipped with sophisticated electrical and backup power systems, advanced security measures and environmental controls. The technical support and customer service should be efficient and effective, and you should be able to have queries answered 24/7 at any time of the year. The website hosting service should make sure that your website is running smoothly with hardly any downtime, with no security issues.

Apart from the review of web hosts, Web Hosting Rating gives you a low-down on the top 10 web hosting providers. In addition, it spreads awareness through its web hosting guide about website management, website security, website marketing, website scripting etc through its unique content. The intention is to familiarize you with web security, website management, and web content development tips that will help you in your online business. Web Host Rating also presents 'web hosting awards' every month where it lets its visitors pick the web host in each of the 12 web hosting categories, and give their verdict. With so many features and benefits, Web Host Rating is definitely the best way you can choose a perfect web hosting site for your business.


Friday, October 9, 2009

हिन्दी ब्लॉग टिप्स

हिन्दी ब्लॉग टिप्स


एक लाइन में चलती हुईं ताजा प्रविष्ठियां दिखाएं (Horizontal scrolling recent posts)

Posted: 09 Oct 2009 09:10 AM PDT

क्या आप अपने ब्लॉग पर ताज़ा प्रविष्ठियों को एक ही लाइन में चलता हुआ (स्क्रॉलिंग) दिखाना चाहते हैं। पोस्ट के ऊपर या फिर साइडबार में। इस तरह चलती हुईं प्रविष्ठियां जगह भी कम घेरती हैं और पाठकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित भी करती हैं। इसका जीवंत प्रदर्शन (लाइव डेमो) इस बक्से में देखें-



इसे लगाना बहुत आसान है। इसके लिए आप नीचे दिए गए कोड को लेआउट>>एड ए विजेट >>एचटीएमएल\जावास्क्रिप्ट विंडो में पेस्ट कर दीजिए। याद रखें कि इसमें लाल रंग से दिखाई गई जगह पर अपने ब्लॉग का पता बदलना नहीं भूले।

<script style="text/javascript" src="http://dreamydonkey.googlepages.com/scrolling_blogger_posts.js"> </script><script style="text/javascript"> var nMaxPosts = 15; var sBgColor; var nWidth; var nScrollDelay = 175; var sDirection="left"; var sOpenLinkLocation="N"; var sBulletChar="•"; </script> <script style="text/javascript" src="http://YOURBLOG.blogspot.com/feeds/posts/default?alt=json-in-script&callback=RecentPostsScrollerv2"></script>


उम्मीद है कि यह आपके ब्लॉग पर ठीक से काम करेगा.. नई ब्लॉग टिप के साथ फिर मिलेंगे .. हैपी ब्लॉगिंग





क्या आपको यह लेख पसंद आया? अगर हां, तो ...इस ब्लॉग के प्रशंसक बनिए ना !!

हिन्दी ब्लॉग टिप्स की हर नई जानकारी अपने मेल-बॉक्स में मुफ्त मंगाइए!!!!!!!!!!

सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है...........

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetuer adipiscing elit. Phasellus facilisis, risus at tempor volutpat, eros nulla malesuada augue, vitae consectetuer quam quam eu nibh. Suspendisse laoreet dignissim neque. Sed semper. Nullam facilisis. Nam tristique sapien. Sed turpis justo, lobortis sit amet, posuere at, tristique id, nunc. Vestibulum rutrum dui at lectus. Sed enim. Ut eros eros, pulvinar a, vestibulum sit amet, ornare ac, eros. Suspendisse imperdiet. Lorem ipsum dolor sit amet, consectetuer adipiscing elit. Phasellus facilisis, risus at tempor volutpat, eros nulla malesuada augue, vitae consectetuer quam quam eu nibh. Suspendisse laoreet dignissim neque. Sed semper. Nullam facilisis. Nam tristique sapien. Sed turpis justo, lobortis sit amet, posuere at, tristique id, nunc. Vestibulum rutrum dui at lectus. Sed enim. Ut eros eros, pulvinar a, vestibulum sit amet, ornare ac, eros. Suspendisse imperdiet.
कबीरा खड़ा 
     बाज़ार में

  • REGISTER NOW AND PUT THIS CODE ON YOUR BLOG/SITE

  • BLOG 
लोचाकबीरा खड़ा 
     बाज़ार में DARE ITमेराSEO
    "कबीरा खडा़ बाज़ार में" आपका स्वागत है। इस ब्लाग से जुडने के लिये अपना ई-मेल का पत्ता और फोन हमें लिख भेजें-kabirareply@gmail.com "कबीरा खडा़ बाज़ार में" पर चिठ्ठों की प्रकाशन को त्वरित करने के उद्देश्य से आप सभी ब्लागर बंधुओं से आग्रह है कि अपनी सहमती देते हुए मुझे अपने ब्लाग का पता तुरन्त प्रेषित करें। इस हेतु तकनीकी तैयारी हो चुकी है। आपका चिठ्ठा स्वत:"कबीरा" पर प्रदर्शित होने लगेगा। इस ब्लाग से जुडने के लिये अपना ई-मेल का पत्ता और फोन हमें लिख भेजें-kabirareply@gmail.com चिठ्ठा सूचि देखें