हिन्दी ब्लॉग टिप्स |
क्या आप अपनी सारी टिप्पणियां पढ़ना चाहेंगे? Posted: 17 Dec 2009 06:08 AM PST आज ब्लॉग सर्फ़िंग के दौरान अचानक श्रीश पाठक 'प्रखर' जी की इस पोस्ट पर नज़र पड़ी- मेरी सारी टिप्पणियां इकठ्ठी हो सकती हैं क्या...? पोस्ट पढ़कर पता चला कि विभिन्न चिट्ठों पर की गई टिप्पणियां किसी धरोहर से कम नहीं। उन्हें फ़िर से पढ़ना मतलब पुरानी यादों में गोता लगाना। इसी कोशिश में मैंने एक जुगाड़ का इंतजाम किया और अलग-अलग चिट्ठों पर की गई अपनी अधिकांश टिप्पणियां आसानी से पढ़ीं। यह जुगाड़ है गूगल सर्च इंजन। अब आप कहेंगे कि गूगल सर्च इंजन पर खोजने लगे तो 56 सौ 60 नतीजे आएंगे और उन्हें पढ़ना मतलब दिमाग का दही करना। जनाब, सर्च इंजन पर खोज करना एक विशिष्ट कला है। इसके कुछ फॉर्मूले हैं। फास्ट और एकुरेट सर्च के लिए इस्तेमाल होने सभी फॉर्मूलों से तो मैं आपको अगली पोस्ट में रूबरू कराऊंगा (अगर आपकी दिलचस्पी हो तो)। यहां मैं बता रहा हूं आपको अपनी सभी टिप्पणियां झट से पाने का तरीका। 1. गूगल सर्च इंजन का होमपेज खोलिए। 2. इसमें अपना वह नाम लिखिए, जो आपके प्रोफाइल में लिखा है। अगर आप अपना नाम देवनागरी में लिखते हैं तो देवनागरी में लिखें और रोमन में लिखते हैं तो रोमन में लिखें। अच्छा होगा अगर आप अपने नाम को ब्लॉग से कॉपी कर यहां सीधे पेस्ट करें। 3. इसके बाद इस नाम के आगे अंग्रेजी में said लिख दें। नाम और said के बीच में एक स्पेस होना चाहिए। मिसाल के तौर पर समीरलाल जी की टिप्पणियां पढ़नी हों तो लिखें Udan Tashtari said 4. अब इसे एक quote (उद्धरण चिन्ह) में बंद कर दें। अब यह आपको ऐसा दिखेगा- "Udan Tashtari said" 5. अब सर्च का बटन दबाइए। खुलने वाले नतीजे आपकी ज़्यादातर टिप्पणियां ले आए हैं। इनकी पहली पंक्ति तो आप इसी पृष्ठ पर पढ़ सकते हैं। अगर किसी कमेंट को पूरा पढ़ना हो तो संबंधित नतीजे पर जाएं और उसे विस्तार से पढ़ लें। डेमो के तौर पर यहां क्लिक कर आप मेरी टिप्पणियां पढ़ सकते हैं। 6. अगर आप अपनी और भी टिप्पणियां पढ़ना चाहते हैं तो अपने प्रोफाइल नेम के साथ अपनी सर्च टर्म को इस तरह बदलें- "Udan Tashtari said" "Udan Tashtari says" "Udan Tashtari ने कहा" उम्मीद है आपको टिप्पणियां पढ़ने का यह तरीका पसंद आया होगा। वैसे टिप्पणियों को पाने का एक तरीका बैकटाइप की मदद लेना भी हो सकता है। लेकिन इसके लिए यह आवश्यक है कि जिस ब्लॉग पर आप टिप्पणी कर रहे हैं, वह यहां रजिस्टर हो। हिन्दी ब्लॉग जगत के विस्तार को देखते हुए यह संभव नहीं लगता। नोट- ब्लॉगमदद पर पहली बार गया। मुझे प्रयास पसंद आया, लेकिन एक छोटी सी आपत्ति दर्ज कराना चाहता हूं। इस ब्लॉग की एक पोस्ट हिंदी ब्लॉग टिप्स के खजाने से मदद के लिंक - काम की कड़ियाँ दी गई हैं। हिन्दी ब्लॉग टिप्स को इस लायक समझने के लिए धन्यवाद। प्रवीण त्रिवेदी जी का ध्यान दिलाना चाहूंगा कि वे इस पोस्ट के बीच में किसी दूसरे ब्लॉग की फ़ीड़ (काम की टिप्स, उपयोगी जानकारी, ब्लॉग सजाइए ) को यहां से निकालकर उचित स्थान पर लगाएं। वरना पाठक भ्रमित होते हैं कि वे पोस्ट भी हिन्दी ब्लॉग टिप्स पर उपलब्ध हैं। हैपी ब्लॉगिंग क्या आपको यह लेख पसंद आया? अगर हां, तो ...इस ब्लॉग के प्रशंसक बनिए !! हिन्दी ब्लॉग टिप्स की हर नई जानकारी अपने मेल-बॉक्स में मुफ्त मंगाइए!!!!!!!!!! पिछली पोस्ट के हमसफरः हिमांशु जी, ज़ाकिर अली 'रजनीश' जी, Mohammed Umar Kairanvi जी, ताऊ रामपुरिया जी, alka sarwat जी, संजय भास्कर जी, seema gupta जी, रंजन जी, RAJNISH PARIHAR जी, Etips blog se Mukesh जी, वन्दना अवस्थी दुबे जी, विनीता यशस्वी जी,रंजना [रंजू भाटिया] जी, Dr. Mahesh Sinha जी, सुशील कुमार छौक्कर जी, Ratan Singh Shekhawat जी, rahul जी, vinay जी, Mishra Pankaj जी, चंदन कुमार झा जी, मनोज कुमार जी, डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री मयंक जी, मीत जी और नरेश सिह राठौङ जी |
You are subscribed to email updates from Hindi Blog Tips To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google Inc., 20 West Kinzie, Chicago IL USA 60610 |
No comments:
Post a Comment