your text here (tab1)
your text here (tab2)
your text here (tab3)
your text here (tab4)
your text here (tab5)

Tuesday, September 29, 2009

हिन्दी ब्लॉग टिप्स

हिन्दी ब्लॉग टिप्स


हिप-हिप हुर्रे.. ब्लॉगवाणी इज बैक

Posted: 28 Sep 2009 10:18 PM PDT

थैंक्स ब्लॉगवाणी.. सभी चिट्ठाकार साथियों की अपील स्वीकार करने के लिए..

ब्लॉगवाणी संकलक फिलहाल अस्थायी तौर पर बहाल किया जा रहा है.. ब्लॉगवाणी की पाती पढ़ने के लिए यह पोस्ट पढ़ें



उम्मीद है कि ब्लॉगवाणी जल्द ही और भी मज़बूत संकलक के रूप में हमारे सामने होगा।


हैपी ब्लॉगिंग.




क्या आपको यह लेख पसंद आया? अगर हां, तो ...इस ब्लॉग के प्रशंसक बनिए ना !!

हिन्दी ब्लॉग टिप्स की हर नई जानकारी अपने मेल-बॉक्स में मुफ्त मंगाइए!!!!!!!!!!

Monday, September 28, 2009

हिन्दी ब्लॉग टिप्स

हिन्दी ब्लॉग टिप्स


वी वांट ब्लॉगवाणी बैक..

Posted: 27 Sep 2009 11:53 PM PDT


अब ब्लागवाणी को पीछे छोडकर आगे जाने का समय आ गया है..

ब्लॉगवाणी खोलते ही यह संदेश मिला। थोड़े हिन्दी चिट्ठे खंगाले तो वह विवादित पोस्ट भी दिखी, जिसने इस तरह के लांछन ब्लॉगवाणी पर लगाए। तकनीकी युग है। कुछ भी किया जा सकता है और उसे सिद्ध भी किया जा सकता है।

यहां मुझे यह लिखने की जरूरत नहीं है कि ब्लॉगवाणी संकलक हिन्दी चिट्ठों के विकास में किस तरह की भूमिका निभा रहा है। मैं बस यह कहूंगा ब्लॉगवाणी ने मुझे हर नए-पुराने चिट्ठाकार के साथ एक परिवार के रूप में बांधा है। ऐसा शायद ही कोई दिन होता है, जब मेरे कंप्यूटर पर सुबह सबसे पहले खुलने वाली वेबसाइट ब्लॉगवाणी न होती हो।

टीम ब्लॉगवाणी से मेरी व मेरे साथी चिट्ठाकारों की विनम्र अपील है कि इस मंच को फिर से सुचारू करें और हिन्दी ब्लॉग जगत के इस सबसे विशाल चौपाल को बरकरार रखें।

पसंद-नापसंद के मामले में यही कहूंगा कि तंत्र को मजबूत रखें और फिर भी सेंधमारी होती हैं तो उसकी परवाह न करें। पाठक इतना समझदार है कि बेवजह बढ़ाई गई पसंद वाले चिट्ठों को वह आसानी से पहचानता है।

उम्मीद है टीम ब्लॉगवाणी इस छोटी सी चिट्ठी पर संज्ञान लेगी। सकारात्मक जवाब की प्रतीक्षा में..

हैपी ब्लॉगिंग.

क्या आपको यह लेख पसंद आया? अगर हां, तो ...इस ब्लॉग के प्रशंसक बनिए ना !!

हिन्दी ब्लॉग टिप्स की हर नई जानकारी अपने मेल-बॉक्स में मुफ्त मंगाइए!!!!!!!!!!

Saturday, September 19, 2009

हिन्दी ब्लॉग टिप्स

हिन्दी ब्लॉग टिप्स


जहां हम खड़े हो जाते हैं लाइन वहीं से शुरू होती है..

Posted: 18 Sep 2009 11:06 PM PDT

एक साल 3 महीने और 1 हफ़्ते के दौरान हिन्दी ब्लॉग टिप्स पर करीब 185 पोस्ट लिखी गईं। इतना लिखने के बावूजद कुछ खास लाइनें ऐसी भी रहीं, जिन्हें मैं कभी नहीं लिख पाया। ये खास लाइनें थीं मेरे प्रोफाइल का About me (मेरे बारे में) वर्णन। अक्सर साथी पूछते थे कि मैंने अपने बारे में कुछ क्यों नहीं लिखा। दरअसल मुझे कभी सूझा ही नहीं कि मैं अपने बारे में क्या लिखूं, क्योंकि मेरे पास अपने बारे में कुछ लिखने को था ही नहीं। वैसे मेरे पास लिखने को अब भी नहीं है, लेकिन फिर भी आप आज इस वर्णन में कुछ लिखा देख रहे होंगे।


मैं आभारी हूं अनूप शुक्ल "फ़ुरसतिया" जी का, जिन्होंने अपनी चिट्ठाचर्चा में मेरे बारे में इतनी सम्मानजनक पंक्तियां लिखीं और मेरा प्रोफाइल पूरा करने में मदद की। आखिर हीरे की परख जौहरी ही जानता है :)


मैं आभारी हूं पचास से अधिक उन सभी साथियों का (अधिकतर ऐसे जो मेरे ब्लॉग पर पहली बार आए), जिन्होंने पिछली पोस्ट क्या टिप्पणी पाने के लिए खुद भी टिपियाना ज़रूरी है ??? पर अपने मूल्यवान विचार दिए और इस सार्थक मुद्दे के सभी पहलुओं को टटोलते हुए इसे अब तक की सबसे बड़ी बहस बनाया और एक निष्कर्ष तक पहुंचाया।

मैं सभी नये नवेले साथियों की ओर से फ़ुरसतिया जी को वादा करता हूं (उनके ऐतराज के बाद) कि हम सब आईंदा किसी भी विषय पर लिखने के दौरान ध्यान रखेंगे कि कहीं उस विषय पर लेखन का अधिकार किसी ब्लॉगर विशेष के पास सुरक्षित तो नहीं। यह भी ध्यान रखेंगे कि हम पोस्ट तभी लिखेंगे, जब हमें उस पोस्ट से कुछ मिलने वाला हो। साथ ही हम यह भी वादा करते हैं कि पोस्ट लिखने से पहले इंटरनेट को पूरी तरह खंगालकर यह सुनिश्चित करेंगे कि कहीं विद्वान लोग उस विषय पर पहले कुछ कह तो नहीं चुके। अगर वे तनिक भी कह चुके होंगे तो लिंक के साथ उनका उल्लेख हम जरूर करेंगे अब तो आप सीनियर लोग नये नवेलों की रैगिंग नहीं लेंगे न :)





क्या आपको यह लेख पसंद आया? अगर हां, तो ...इस ब्लॉग के प्रशंसक बनिए ना !!

हिन्दी ब्लॉग टिप्स की हर नई जानकारी अपने मेल-बॉक्स में मुफ्त मंगाइए!!!!!!!!!!

Friday, September 18, 2009

हिन्दी ब्लॉग टिप्स

हिन्दी ब्लॉग टिप्स


ब्लॉग पर स्टिंग ऑपरेशन के गुर

Posted: 18 Sep 2009 07:38 AM PDT

हिन्दी ब्लॉग जगत इन दिनों 'बहुत अच्छी' दिशा में मुड़ता दिखाई दे रहा है। बिल्कुल हिन्दी न्यूज़ चैनलों की तर्ज पर। जहां स्टिंग ऑपरेशन कर बार-बार कैप्शन और तस्वीरें दिखाकर किसी की इज्जत को तार-तार किया जाता है। खबर में से खास चटपटा मसाला निकालकर धमाके के साथ परोसा जाता है। ब्लॉग जगत में भी अब यह सब हो रहा है। एक्सक्लूसिव तरीके से 'सिर्फ इस ब्लॉग पर' का लेबल लगाकर विरोध जताने वालों के चीरहरण की नाकाम कोशिशें की जा रही हैं। एक चिट्ठे पर पिछली पोस्ट में यही देखने को मिला।

आज जानते हैं वे तकनीकी तरीके, जो किसी ब्लॉग स्टिंग ऑपरेशन के लिए जरूरी हैं-

तरीका- 1
स्नेपशॉट काटें


सबसे सरल तरीका- F12 के दाहिनी तरफ मौजूद Prt Scr कुंजी को प्रेस करें। यह कुंजी स्क्रीन पर मौजूद सारी सामग्री को प्रिंट करने का काम करती है।


इसके बाद paint खोलिए। तरीका है Start>>Programs>>Paint


अब यहां Cont+V कर स्क्रीनशॉट को पेस्ट कर दीजिए। मौजूद विकल्पों का सहारा लीजिए और अपनी मनपसंद सामग्री को इमेज के रूप में सेव कर लीजिए। इसके बाद यह इमेज पोस्ट में लगाए जाने के लिए तैयार है।

अब सीखिए असली गुर (कमजोर दिल वाले कृपया इसे ट्राई न करें)

स्टिंग ऑपरेशन करने में टीआरपी का ख्याल रखना सबसे बड़ी चीज है। इसके लिए हो सकता है आपको इस स्नेपशॉट में मर्जी के मुताबिक परिवर्तन भी करने पड़ें। Paint पर या Photoshop पर आसानी से आप इसे मनचाहे तरीके से एडिट कर सकते हैं। देखिए ये तीन स्नेपशॉट और तय कीजिए कि यह टिप्पणी आशीष खण्डेलवाल की है या उड़नतश्तरी की या ताऊ रामपुरिया की :)





(डिस्क्लेमर- यह टिप्पणी सिर्फ और सिर्फ मेरी ओर से लिखी गई है और इसका समीरलाल जी और ताऊजी से कोई संबंध नहीं है।)

आप भी इसमें नाम में या सामग्री में आसानी से जो चाहें वह बदलाव कर सकते हैं। बस याद रखिए ऑरिजिनल पोस्ट को या फिर कमेंट को डिलीट जरूर करवा दीजिए जिससे आपकी पोल न खुल जाए। इसके बाद अपने विरोधी का जुलूस आप आराम से निकाल सकते हैं। और भी तरीके हैं, लेकिन उनकी चर्चा उसी वक्त सामयिक होगी, जब वे किसी स्ट्रिंग ब्लॉग जर्नलिस्ट द्वारा ब्लॉग मार्केट में आ जाएंगे।

एक और गुर सीख लीजिए। इन दो प्रोफाइल को गौर से देखिए-

http://www.blogger.com/profile/11809821246121726944

http://www.blogger.com/profile/09509723253252348001


खा गए न गच्चा। दोनों प्रोफाइल एक ही इंसान के लग रहे हैं। ऐसे चाहे जितने प्रोफाइल बनाए जा सकते हैं। अपने विरोधी के नाम से एक फर्जी प्रोफाइल बनाइए। उसके नाम से खुद ही टिप्पणी कर दीजिए। स्नेपशॉट लीजिए (अबकी बार तो पोस्ट या कमेंट डिलीट करने की भी जरूरत नहीं) और निकाल दीजिए उसका जुलूस।

हैपी यलो ब्लॉगिंग

मुझे पता है कि ऊपर दी गई टिप कुछ चुनिंदा ब्लॉग कंटकों के काम की ही हैं। उन्हें सद्बुद्धि की कामना है, क्योंकि वे नहीं जानते कि वे क्या कर रहे हैं।

ब्लॉग लवर्स के लिए यह रही आज की टिप-

अपना चेहरा दिखाइए

ब्लॉगर ने बर्थडे गिफ्ट्स देने की कड़ी में एक और शानदार सुविधा दी है। इसके तहत आप अपने कमेंट की बाजू में मनचाही तस्वीर दिखा सकते हैं। ज्यादा लिखने का मन नहीं है (एक मित्र का एक्सिडेंट हुआ सुबह) इसलिए विस्तार से नहीं बता रहा हूं। विस्तार से जानने के लिए ब्लॉगर ब्लॉग की यह पोस्ट पढ़ लीजिए। यह केवल इम्बेडेड कमेंट बॉक्स पर ही लागू है।

आपके कमेंट के साथ आपकी मनचाही तस्वीर यूं दिखेगी-

पिक्चर लगाने का तरीका इस स्नेपशॉट में दिखाया गया है-


हैपी ब्लॉगिंग




क्या आपको यह लेख पसंद आया? अगर हां, तो ...इस ब्लॉग के प्रशंसक बनिए ना !!

हिन्दी ब्लॉग टिप्स की हर नई जानकारी अपने मेल-बॉक्स में मुफ्त मंगाइए!!!!!!!!!!

Wednesday, September 16, 2009

Blogger Tricks

Blogger Tricks


How to Use Blogger to Upload your Javascript (.js) files ? - Unlimited Bandwidth!!

Posted: 16 Sep 2009 05:36 AM PDT

This post explains how to host javascript(.js) files in blogger itself, so you don't need to worry about bandwidth limitations,etc:-

"How to host Javascript files for Free with unlimited bandwidth ?" is one of the most frequently asked questions in the blogger community. There are tons of hosts out there who can help you host your .js files for Free, but all have some bandwidth limitations and also they are not very reliable.

My friend Switcher previously explained how to use google sites to host your javascipt files for free in his blog (you can read that post here)... I used that method to host javascript files of my previously released magazine style blogger template ' Falkner Press '... but, the problem is even google sites have bandwidth limitations. So, if the bandwidth exceeds at a particular moment, the javascript files don't load which results in complete template mess up.

So, if you have those kind of problems, here is a simple trick.

I'll take Falkner Press template javascript files as an example.
If you look at the top of the template code, you see something like this:

how to host javascript files for free

So, as you can see, there are three javascript files (highlighted with colors) in the template. The files are hosted at google sites.


2. Copy each of those three links and paste them in your browser and download all those three files.

3. Now, open each file with Wordpad (not notepad) and copy that code.

4. Now, here is the trick...
Paste the code you copied (copied from first file) in your blogger template like this.


<script type='text/javascript'>

//<![CDATA[

PASTE THE JAVASCRIPT CODE HERE

//]]>

</script>



paste the javascript code as shown like this


What about if you have 2 javascript files or three (like falkner press template) ? Simple! Just repeat the process again... like this..


Do like this for multiple files

5. And the Final and Most Important step... SAVE THE CHANGES ;)

Benefits of this trick:
» No file size limitations
» No bandwith limitations
» Super fast page loading (coz files are stored in blogger itself)


Like the trick ? comment.. :)


Tuesday, September 15, 2009

हिन्दी ब्लॉग टिप्स

हिन्दी ब्लॉग टिप्स


रोमन में लिखी सामग्री देवनागरी में बदलिए

Posted: 15 Sep 2009 05:12 AM PDT

क्या आपको रोमन लिपि में लिखी ऐसी मेल मिलती हैं, जो हिन्दी भाषा में होने के बावजूद बेगानी लगती है। मुझे भी मिलती हैं और मैं उन्हें रोमन में पढ़ने की बजाय देवनागरी में बदलकर पढ़ना पसंद करता हूं। दो दिन पहले मुझे भूतनाथ साहब की यह मेल मिली-

aashish bhaayi ,

Ranchi kee blogar meet men shailesh ji ne ek aise online ya offline software kaa naam bataya tha….jismen isi tarah roman men hindi likhkar vahaan jaakar copy paste karte hi font devnagri men badal jate hain….mujhe isi tarah likne men sahuliyat hoti hai, kripya us site ya software kee detail den naa please….iske liye main aapkaa aabhaari rahungaa…..!!


मैंने इस मेल को क्विलपैड एडिटर की मदद से आसानी से देवनागरी में यूं बदल लिया-

आशीष भाई ,

राँची की ब्लॉगर मीट में शैलेश जी ने एक ऐसे ऑनलाइन या ऑफलाइन सॉफ्टवेर कॅया नाम बताया था….जिसमें इसी तरह रोमन में हिन्दी लिखकर वहाँ जाकर कॉपी पेस्ट करते ही फ़ॉन्ट देवनागरी में बदल जाते हैं….मुझे इसी तरह लिकने में सहूलियत होती है, कृपया उस सीटे या सॉफ्टवेर की डीटेल दें ना प्लीज़….इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा…..!!


इंटरनेट पर उपलब्ध अन्य औज़ारों के मुकाबले मुझे क्विलपैड का औज़ार ज़्यादा काम का लगता है और इसमें अशुद्धियां दूर करने की आसान सी सुविधा मौजूद है (यहां उदाहरण दिखाने के लिए मैंने एक भी शब्द को शुद्ध नहीं किया है)। इसके अलावा आप यहां से अपनी सामग्री को सेव कर सकते हैं, प्रिंट कर सकते हैं या सीधे ही ई-मेल कर सकते हैं। साथ ही यहां अधिकांश प्रादेशिक भाषाओं के विकल्प भी हैं।

क्विलपैड एडिटर पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।

इसे इस्तेमाल करना बहुत आसान है। ऊपर लिंक पर क्लिक करते ही एक बॉक्स खुलेगा। रोमन में सामग्री को कॉपी कर यहां पेस्ट कर दीजिए। कुछ समय में यह अपने आप देवनागरी में होगी।

इस एडिटर की बस एक कमी मुझे अखरती है और वह यह कि इसमें रोमन सामग्री को पेस्ट करने के बाद कुछ मिनट तक इंतज़ार करना पड़ता है और तभी जाकर सामग्री देवनागरी में बदलती है। आप इसे आजमाइए और मुझे बताइए कि आपको यह कितने काम का लगा।

आप क्विलपैड विजेट को अपने ब्लॉग पर भी लगा सकते हैं।

चलते-चलते

आपको आज ब्लॉगर खोलते ही डैशबोर्ड पर एक सूचना मिली होगी-



हितेश जी ने सुबह मेल कर मेरा ध्यान इस ओर दिलाया। अगर आप इस संदेश के आगे enable now पर क्लिक करेंगे तो इसका अर्थ यह है कि भविष्य में ब्लॉगर की ओर से जारी फीचर अनाउंसमेंट और टिप्स सीधे ही आपको मेल बॉक्स में मिलेंगे। अगर आपको ऐसी मेल नहीं चाहिए तो क्रॉस पर क्लिक कीजिए।

नई जानकारी के साथ फिर मिलेंगे.. हैपी ब्लॉगिंग.




क्या आपको यह लेख पसंद आया? अगर हां, तो ...इस ब्लॉग के प्रशंसक बनिए ना !!

हिन्दी ब्लॉग टिप्स की हर नई जानकारी अपने मेल-बॉक्स में मुफ्त मंगाइए!!!!!!!!!!

Saturday, September 12, 2009

हिन्दी ब्लॉग टिप्स

हिन्दी ब्लॉग टिप्स


हिन्दी-अंग्रेज़ी शब्दों के अनुवाद के लिए बहुत आसान विजेट (English-Hindi Dictionary Widget)

Posted: 12 Sep 2009 05:36 AM PDT

पिछले साल हिन्दी ब्लॉग टिप्स पर एक ऐसा डिक्शनरी विजेट जारी किया गया था, जो शब्दकोश डॉट कॉम की मदद लेकर हिन्दी शब्दों के अंग्रेजी अर्थ व अंग्रेजी शब्दों के हिन्दी अर्थ उपलब्ध कराता था। इस विजेट की कमी यह थी कि इसमें अर्थ एक नई विंडो में ओपन होते थे, जो असुविधाजनक था। इसी कमी को दूर करते हुए हिन्दी ब्लॉग टिप्स ब्लॉगर साथियों के लिए दो ऐसे डिक्शनरी विजेट जारी कर रहा है, जो इंटरनेट पर उपलब्ध संसाधनों से हिन्दी-अंग्रेजी अर्थ विजेट के भीतर ही लाते हैं।

देखिए ये कैसे काम करते हैं- (ई-मेल या फीड रीडर के जरिए पोस्ट पढ़ने वाले साथी इस विजेट को देखने के लिए यहां क्लिक करें)





bab.la विजेट
अंग्रेज़ी-हिन्दी शब्द अनुवाद


shabdkosh विजेट
अंग्रेज़ी-हिन्दी शब्द अनुवाद




विजेट का लाइव डेमो इस टेस्ट ब्लॉग की साइडबार में देखें।

अगर आप इनमें से किसी भी विजेट को अपने ब्लॉगर ब्लॉग की साइडबार में लगाना चाहते हैं तो मनचाहे विजेट के नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कीजिए और निर्देशों का अनुसरण कीजिए। विजेट आपके ब्लॉग पर होगा।

वर्डप्रेस व अन्य ब्लॉग/वेबसाइट संचालक अगर इसे इस्तेमाल करना चाहते हैं तो कृपया टिप्पणी छोड़ दीजिए। कोड उपलब्ध करा दिया जाएगा।

उपरोक्त विजेट बाब.ला और शब्दकोश वेबसाइटों की मदद से ब्लॉगर साथियों के लिए तैयार किए गए हैं। ब्लॉगिंग को उन्नत बनाने वाली जानकारी के साथ फिर मिलेंगे.. हैपी ब्लॉगिंग.




क्या आपको यह लेख पसंद आया? अगर हां, तो ...इस ब्लॉग के प्रशंसक बनिए ना !!

हिन्दी ब्लॉग टिप्स की हर नई जानकारी अपने मेल-बॉक्स में मुफ्त मंगाइए!!!!!!!!!!

Thursday, September 10, 2009

हिन्दी ब्लॉग टिप्स

हिन्दी ब्लॉग टिप्स


एक और बर्थ-डे गिफ्ट - ब्लॉगर पर "Read More" विकल्प आ गया

Posted: 10 Sep 2009 05:37 AM PDT

ब्लॉग के पहले पेज पर प्रविष्ठि की चंद पंक्तियां दिखाएं और शेष पढ़ने के लिए "Read More" बटन का उपयोग करें। ऐसा आपको हिन्दी ब्लॉग टिप्स के होमपेज पर दिखता होगा। मैंने पहले इस पोस्ट के जरिए "Read More" अपने ब्लॉग पर लगाने की जानकारी दी थी, जिसमें टेम्पलेट के एचटीएमएल में कुछ फेरबदल करना होता था।

जो साथी एचटीएमएल में फेरबदल करना पसंद नहीं करते, उनके लिए अब खुशखबरी है। ब्लॉगर ने अपने दसवें जन्मदिन के तोहफों की शृंखला में यह सुविधा बहुत आसान बना दी है। अगर आप यह सुविधा अपने ब्लॉग पर लागू करना चाहते हैं तो ब्लॉगर के आधिकारिक ब्लॉग की यह पोस्ट पढ़ें।

साथियों की सुविधा के लिए इसे हिन्दी में आसान तरीके से स्पष्ट किया जा रहा है।

सबसे पहले यह देख लीजिए कि आपको अपने होमपेज पर यह सुविधा इस तरह दिखेगी। आप अपनी मर्जी के अनुसार स्थान पर "Read More" लगा पाएंगे।



अगर आप एडवांस्ड पोस्ट एडिटर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो नीचे दिए गए टैब को देखिए। यह Insert Jump Break है और पोस्ट में जिस जगह पर आप यह लागू करना चाहते हैं वहां इस बटन को दबा दीजिए।



जो पुराने पोस्ट एडिटर का इस्तेमाल कर रहे हैं उन्हें एचटीएमल मोड में आकर पोस्ट के बीच में यह कोड़ चस्पा करना होगा-

<!-- more -->



यह पोस्ट प्रकाशित होते ही यह Read More>> के रूप में दिखने लगेगा।

क्या आप "Read More" की जगह पर हिन्दी में अपनी मनचाही पंक्ति लिखना चाहते हैं? यह भी आसानी से हो सकता है।

इसके लिए आप Layout मे जाइए। इसके बाद आपको यहां Blog Post वाला बक्सा दिखेगा। इसके Edit पर क्लिक करते ही इस तरह की विंडो खुलेगी। यहां अपने मनचाहे शब्द लिखे जा सकते हैं।



नोटः इस विधि से केवल वे पोस्ट ही संक्षेप में दिखेंगी, जिनमें आपने कोड लगाया है। पिछली पोस्ट को इस फॉर्मेट में लाने के लिए एक-एक पोस्ट को एडिट करना होगा, जो बहुत समय लेने वाला काम है।

समस्या होने पर आप टिप्पणियों के जरिए संपर्क कर सकते हैं.. हैपी ब्लॉगिंग




क्या आपको यह लेख पसंद आया? अगर हां, तो ...इस ब्लॉग के प्रशंसक बनिए ना !!

हिन्दी ब्लॉग टिप्स की हर नई जानकारी अपने मेल-बॉक्स में मुफ्त मंगाइए!!!!!!!!!!

Monday, September 7, 2009

हिन्दी ब्लॉग टिप्स

हिन्दी ब्लॉग टिप्स


वाह, अब ब्लॉगर पर भी एडवांस्ड पोस्ट एडिटर

Posted: 07 Sep 2009 07:00 AM PDT

हाल ही ब्लॉगर ने पोस्ट एडिटर का एडवांस्ड वर्जन जारी किया है। इसमें पुराने पोस्ट एडिटर के मुकाबले कई फीचर ज्यादा हैं। एडवांस्ड पोस्ट एडिटर में अब इम्प्रूव्ड इमेज हैंडलिंग, इम्प्रूव्ड रॉ एचटीएमएल, जियोटैगिंग, पोस्ट एडिटर को ऊर्ध्वाधर करने की सुविधा, कम्पोज मोड में लिंक एडिटिंग, बेहतर प्रिव्यू ड्रेग कर लगाए जाने वाले एलिमेंट और एडवाडंस्ड टूलबार की सुविधाएं हैं।

देखिए यह कैसा दिखता है-



इसे अपने ब्लॉग पर लगाना बहुत आसान है।

1. ब्लॉग का डैशबोर्ड खोलिए।

2. सैटिंग्स टैब पर जाइए।


3. खुलने वाले पेज पर थोड़ा नीचे जाने पर global Settings मिलेगा। यहां Select post editor को Updated editor विकल्प पर सैट कीजिए और सेविंग्स को सेव कर दीजिए।



इस तरह आपने अपने पोस्ट एडिटर को उन्नत कर लिया है।

ब्लॉगिंग को उन्नत बनाने वाले किसी और विचार के साथ फिर मिलेंगे.. हैपी ब्लॉगिंग.




क्या आपको यह लेख पसंद आया? अगर हां, तो ...इस ब्लॉग के प्रशंसक बनिए ना !!
हिन्दी ब्लॉग टिप्स की हर नई जानकारी अपने मेल-बॉक्स में मुफ्त मंगाइए!!!!!!!!!!

Saturday, September 5, 2009

हिन्दी ब्लॉग टिप्स

हिन्दी ब्लॉग टिप्स


ग्रुप ई-मेल भेजने वाले साथियो, कहीं ऐसा न हो की जीमेल अकाउंट डिसेबल हो जाए

Posted: 05 Sep 2009 06:25 AM PDT

आज एक ब्लॉगर साथी की आपातकालीन कॉल आई। कुछ घबराए हुए लग रहे थे। उनका जीमेल अकाउंट कुछ समय के लिए अक्रिय कर दिया गया था। संदेश में लिखा था कि उन्होंने जीमेल का असामान्य प्रयोग किया है और कुछ समय के लिए उनके जीमेल खाते को ताला लगा दिया गया है। अब यह 24 घंटे के बाद फिर शुरू हो सकेगा।


उनकी समस्या यह थी कि दफ्तर की एक ज़रूरी मेल आने वाली थी और अब वे चाहकर भी उसे नहीं पढ़ सकते थे। मैंने कारण जानने की कोशिश की कि आखिर ऐसा क्यों हुआ। कारण इस नतीजे के रूप में सामने आया।

दरअसल उन्होंने 500 से ज्यादा साथियों को एक ग्रुप मेल भेज दी थी। इसी के चलते ऐसा हुआ।

गूगल ने स्पैम औऱ जीमेल के अन्य दुरुपयोग को रोकने के लिए कुछ नीतियां बनाई हैं। ये नीतियों की जानकारी सभी जीमेल प्रयोक्ताओं को हों इसी उद्देश्य से इन्हें यहा विस्तार से दिया जा रहा है।

1. अगर एक बार में 500 से ज्यादा लोगों को ग्रुप मेल कर दी जाए तो गूगल टेम्परेरेरी रूप से अकाउंट को 24 से 72 घंटे के लिए डिसेबल कर देता है और संदेश आता है Error: "Gmail Lockdown in Secton 4"
(अच्छा हुआ कि इस बहुचर्चित मामले में यह आंकड़ा 469 ही था)।

2. भेजने वाले पतों को ठीक से जांचना बेहद जरूरी है। अगर 25 या इससे ज्यादा पतों से आपकी मेल लौटकर आ गई तो समझ लीजिए कि आपका अकाउंट टेम्परेरी डिसेबल हो सकता है।

3. यह भी ध्यान में रखा जाना चाहिए कि अगर आपने नौ महीने के समय तक अपने जीमेल खाते में एक बार भी लॉग-इन नहीं किया तो जीमेल आपके खाते को हमेशा के लिए रद्द कर देता है और ई-मेल पता किसी दूसरे यूजर को जारी कर देता है।

जीमेल की इन नीतियों की जानकारी यहां क्लिक कर भी ली जा सकती है।
फिर मिलेंगे.. हैपी ब्लॉगिंग.




क्या आपको यह लेख पसंद आया? अगर हां, तो ...इस ब्लॉग के प्रशंसक बनिए ना !!

हिन्दी ब्लॉग टिप्स की हर नई जानकारी अपने मेल-बॉक्स में मुफ्त मंगाइए!!!!!!!!!!

सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है...........

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetuer adipiscing elit. Phasellus facilisis, risus at tempor volutpat, eros nulla malesuada augue, vitae consectetuer quam quam eu nibh. Suspendisse laoreet dignissim neque. Sed semper. Nullam facilisis. Nam tristique sapien. Sed turpis justo, lobortis sit amet, posuere at, tristique id, nunc. Vestibulum rutrum dui at lectus. Sed enim. Ut eros eros, pulvinar a, vestibulum sit amet, ornare ac, eros. Suspendisse imperdiet. Lorem ipsum dolor sit amet, consectetuer adipiscing elit. Phasellus facilisis, risus at tempor volutpat, eros nulla malesuada augue, vitae consectetuer quam quam eu nibh. Suspendisse laoreet dignissim neque. Sed semper. Nullam facilisis. Nam tristique sapien. Sed turpis justo, lobortis sit amet, posuere at, tristique id, nunc. Vestibulum rutrum dui at lectus. Sed enim. Ut eros eros, pulvinar a, vestibulum sit amet, ornare ac, eros. Suspendisse imperdiet.
कबीरा खड़ा 
     बाज़ार में

  • REGISTER NOW AND PUT THIS CODE ON YOUR BLOG/SITE

  • BLOG 
लोचाकबीरा खड़ा 
     बाज़ार में DARE ITमेराSEO
    "कबीरा खडा़ बाज़ार में" आपका स्वागत है। इस ब्लाग से जुडने के लिये अपना ई-मेल का पत्ता और फोन हमें लिख भेजें-kabirareply@gmail.com "कबीरा खडा़ बाज़ार में" पर चिठ्ठों की प्रकाशन को त्वरित करने के उद्देश्य से आप सभी ब्लागर बंधुओं से आग्रह है कि अपनी सहमती देते हुए मुझे अपने ब्लाग का पता तुरन्त प्रेषित करें। इस हेतु तकनीकी तैयारी हो चुकी है। आपका चिठ्ठा स्वत:"कबीरा" पर प्रदर्शित होने लगेगा। इस ब्लाग से जुडने के लिये अपना ई-मेल का पत्ता और फोन हमें लिख भेजें-kabirareply@gmail.com चिठ्ठा सूचि देखें