vicharmimansa.com |
युवाओं के प्रेरणा स्रोत – भगत सुखदेव व राजगुरु: शरद Posted: 23 Mar 2012 03:31 AM PDT नई दिल्ली। जनता दल एकी. के भ्रष्टाचार विरोधी प्रकोष्ठ ने बलिदान दिवस पर भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव को स्मरण किया। शहीदों की स्मृति पर गांधी शांति प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में वास्तविक नायकों को श्रद्धांजलि देते हुऐ नौजवान सदस्यों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने की प्रतिज्ञा की। उनकी देशभक्ति, और उच्च जीवन मूल्यों को नमन करते लोकसभा सांसद और दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने साहस बहादुरी और देशभक्ति से ओतप्रोत शहीदों की जीवनी को देश के आज के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत कहा। शरद यादव ने कहा कि 23 मार्च 1931 को भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की शहादत को प्राप्त वीर बलिदानीयों ने उपनिवेशवाद, साम्राज्यवाद और दासता के बंधनों से अपनी मातृभूमि को आजाद कराने के लिए अपने निःस्वार्थ बलिदान के कारण इतिहास ने उन्हें हर समय के लिए अमर कर दिया है। |
You are subscribed to email updates from विचार मीमांसा द्वारा चुनिन्दा लेख आप तक भेजे जा रहे हैं To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google Inc., 20 West Kinzie, Chicago IL USA 60610 |
No comments:
Post a Comment